विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

कड़ाके की ठंड से कांप रहा है दिल्ली सहित उत्तर भारत, नए साल में बढ़ेगा घने कोहरे व शीतलहर का प्रकोप

29 दिसम्बर को पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है और एक तथा दो जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहेगी.

कड़ाके की ठंड से कांप रहा है दिल्ली सहित उत्तर भारत, नए साल में बढ़ेगा घने कोहरे व शीतलहर का प्रकोप
घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.  
नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 48 घंटे तक लोगों को घने कोहरे और शीत लहर से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन  31 दिसंबर से घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप फिर बढ़ेगा. नए साल के पहले सप्ताह में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर पड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है. लेकिन उसके बाद इसमें 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

29 दिसम्बर को पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है और एक तथा दो जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहेगी. इस दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाया रहेगा.

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के चुरु में सबसे अधिक ठंड रही. मंगलवार रात वहां पारा लुढ़ककर 0.6 डिग्री पर पहुंच गया. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आसपास के उत्तरी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पंजाब के अधिकतर हिस्सों, हरियाणा के कई हिस्सों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को सुबह अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा जबकि उत्तराखंड, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और त्रिपुरा के छिटपुट इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, हालांकि यह राहत महज कुछ दिन की है और जनवरी में ठंड का प्रकोप फिर बढ़ने के आसार हैं. सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.6.डिग्री सेल्सियस और सोमवार को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.  

‘स्काईमेट वेदर' के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके बाद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों में बह रही हैं.

नोएडा में स्कूल बंद
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है.

आईएमडी के अनुसार, दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहने पर ‘बेहद घना कोहरा', 51 मीटर से 200 मीटर के बीच ‘घना कोहरा', 201 मीटर से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम कोहरा' और 501 से 1,000 मीटर के बीच रहने पर ‘हल्का कोहरा' माना जाता है.

आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीतलहर की घोषणा की जाती है. शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो.

न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण' शीतलहर की घोषणा की जाती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com