राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया. दोपहर को तेज धूप के बाद शाम को अचानक बादल छा गए. दिन खत्म होने के समय से पहले ही अंधेरा सा छा गया. साथ ही तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बूंदाबांदी की भी खबर है.
मौसम विभाग ने इससे पहले अलीगढ़, बागपत, बुलन्दशहर, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, फ़रीदाबाद, गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और हापुड में कई स्थानों पर लगभग 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई थी.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
(वीडियो शांति पथ से है।) pic.twitter.com/xX1YQ2r9rh
साथ ही झज्जर, मेरठ, मेवात, नई दिल्ली, नोएडा, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, पलवल, रेवारी, रोहतक, शाहदरा, सोनीपत, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिल्ली में भी तेज हवा चलने और बारिश का अनुमान जताया गया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में आज सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने दिन में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. उसने कहा कि राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं