विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

दिल्‍ली के सीलमपुर में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत और दूसरे की हालत नाजुक

सीलमपुर इलाके में हमलावरों ने ताबड़तोड़ 10 राउंड से ज्‍यादा फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से 10 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल आबिद को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दिल्‍ली के सीलमपुर में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत और दूसरे की हालत नाजुक
अरबाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार की रात को हथियारबंद हमलावरों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की शिनाख्त जाफराबाद निवासी अरबाज के रूप में हुई है. वहीं, घायल आबिद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना रात पौने नौ बजे सीलमपुर के सार्वजनिक शौचालय के पास की है.

जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि दोनों पीड़ितों में से अरबाज पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और आबिद के रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. शूटरों की पहचान और हत्या के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी और अन्य जानकारी हासिल की जा रही है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. पिछले साल 5 जून को जाफराबाद इलाके में अरबाज को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घटना में उसके भाई हमजा की मौत हो गई थी. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ 10 राउंड से ज्‍यादा फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से 10 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल आबिद को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: