विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

UP :आजमगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी, 1 की मौत 26 लोग घायल

घटना में 3 घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. डीएम एसपी सहित पूरा जिला प्रशासन लोगों की मदद करने में लगा हुआ है. यह बस आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी.

UP :आजमगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी, 1 की मौत 26 लोग घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

यूपी के अम्बेडकरनगर में एक डबल डेकर स्लीपर एसी बस अनियंत्रित होकर एनएच 232 से नीचे गड्ढे में पलट गई. इस वजह से उसमें सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री बस में फंस गए. हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को बाहर निकाला गया. इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जब्कि 26 लोग घायल हो गए. 

घटना में 3 घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. डीएम एसपी सहित पूरा जिला प्रशासन लोगों की मदद करने में लगा हुआ है. यह बस आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी. श्री राम ट्रैवल्स की डबल डेकर एसी बस अम्बेडकरनर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के स्मोपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गई. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला. 

तेज रफ्तार SUV ट्रक से गई थी टकरा

गौरतलब है कि बीते दिनों एक अन्य मामले में एक तेज रफ्तार SUV रास्ते में खड़े एक ट्रक से टकरा गई थी. यह हादसा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोनभद्र के शक्तिनगर इलाके में हुआ था. घटना उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार SUV ने अपना संतुलन खो दिया. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें : UP : 80 साल की बुजुर्ग मां को बेटे ने थप्पड़ और चप्‍पलों से पीटा

यह भी पढ़ें : UP : 'कलयुग का श्रवण कुमार', मां को गंगा स्नान कराने के लिए कावड़ में लेकर निकला युवक
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com