विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

दिल्ली: फिरौती के लिए बिजनेसमैन के घर फायरिंग करने वाले दो नाबालिग हिरासत में 

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों नाबालिग आरोपियों ने 30 नवंबर को वजीराबाद इलाके में रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल के एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की थी, और उनके घर पर एक्सटॉर्शन मनी की पर्ची फेंक कर फरार हो गए थे.

दिल्ली: फिरौती के लिए बिजनेसमैन के घर फायरिंग करने वाले दो नाबालिग हिरासत में 
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

दिल्ली में फिरौती के लिए बिजनेसमैन के घर फायरिंग करने का एक मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से दो अपराधी पहले एक बाइक से आते हैं और फिर बाइक के पीछे बैठा आरोपी बाइक से उतर बिजनेसमैन के घर दरवाजे पर पहुंचता है और फायरिंग कर देता है. फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. फायरिंग की यह घटना बिजनसमैन के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर दो आरोपी नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया गया है. 

आरोपी को सोनीपत से हिरासत में लिया गया

क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिल्ली वजीराबाद इलाके की है. जिस बिजनसमैन के घर फायरिंग की घटना हुई है वह बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं. क्राइम ब्रांच ने इस घटना में शामिल दोनों नाबालिग को सोनीपत से हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने बाहरी दिल्ली के पुठ खुर्द इलाके से हथियार सप्लाई करने वाले शख्स देवराज डबास को भी गिरफ्तार किया है. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों नाबालिग आरोपियों ने 30 नवंबर को वजीराबाद इलाके में रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल के एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की थी, और उनके घर पर एक्सटॉर्शन मनी की पर्ची फेंक कर फरार हो गए थे.

पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ

इसके बाद से पुलिस को उनकी तलाश थी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनीपत जाकर ट्रैप लगाकर उनको गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल क्राइम ब्रांच इनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगा रही है किसके कहने पर इन्होंने बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी से एक्सटोर्शन मनी मांगी थी और इन नाबालिग लड़कों के पीछे किस गैंग का हाथ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com