विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2012

पिछले 48 घंटों में दिल्ली में हुए तीन बलात्कार, पीड़ितों में 6 साल की बच्ची भी

नई दिल्ली: चलती बस में युवती के साथ गैंगरेप के बाद दिल्ली में दो और बलात्कार के मामले सामने आए हैं। पहला, पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके का है, जहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली लड़की के घर में घुसकर उसका बलात्कार किया और पुलिस को बताने पर तेजाब डालने की धमकी दी।

पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जब घर में घुसा तो लड़की अकेली थी, परिवारवालों के घर लौटने पर पीड़ित ने घटना के बारे में उन्हें बताया। घरवालों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दूसरी घटना, पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके की है, जहां एक वहशी ने पड़ोस में रहने वाली सिर्फ 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।

चादंनी महल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि होते ही आरोपी रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया है। पिछले 48 घंटे में दिल्ली में बलात्कार की यह तीसरी घटना है।

गौरतलब है कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि 35 बड़े शहरों में सबसे ज्यादा बलात्कार दिल्ली में हुए। 2011 में दिल्ली में महिलाओें के साथ बलात्कार के 568 मामले सामने आए।

2010 में दिल्ली में औरतों से बलात्कार के 414 मामले हुए। मुंबई में 194 मामले, हैदराबाद में 45, बेंगलुरु में 65 मामले और चेन्नई में 47 मामले सामने आए। हालत यह है कि दिल्ली में हर 18 घंटे पर बलात्कार का एक मामला सामने आ जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलात्कार, दिल्ली में बलात्कार, 48 घंटों में तीन बलात्कार, Rape In Delhi, Three Rape In 48 Hours, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com