नई दिल्ली:
दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक होंडा सिटी में तीन दोस्तों के शव मिले हैं। बीती रात करीब 11 बजे पुलिस को इस कार के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक सफेद रंग की होंडा सिटी में तीन युवक बेहोश हालत में हैं। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
शिनाख्त के दौरान पता चला कि ये तीनों इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते थे। इन तीनों दोस्तों के नाम बलविंदर, लक्ष्मण और निशांत हैं। इनमें से बलविंदर वसंत कुंज में रहता था जबकि लक्ष्मण और निशांत आरके पुरम में रहते थे। रहस्यमयी हालत में हुई इन तीनों की मौत के मामले में अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं