विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2013

दिल्ली : गैंगरेप पीड़िता के साथ शर्मनाक व्यवहार, एसएचओ निलंबित

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दरअसल, बलात्कार की शिकायत करने गई पीड़ित से थाने के एसएचओ ने न सिर्फ कपड़े उतारने को कहा, बल्कि पूछताछ के नाम पर यह पूछा कि बलात्कार कैसे हुआ?
नई दिल्ली: बीते साल 16 दिसंबर को राजधानी में हुई गैंगरेप की घटना भी दिल्ली पुलिस के रवैये को बदलने में नाकाम रही है। यह बात दिल्ली के उत्तम नगर थाने में हुई ताजा घटना से साबित होती है, जहां बलात्कार की शिकायत करने गई पीड़ित से थाने के एसएचओ ने न सिर्फ कपड़े उतारने को कहा, बल्कि पूछताछ के नाम पर यह पूछा कि बलात्कार कैसे हुआ?

इसके अलावा जब परिवार ने इस तरह के बेतुके सवाल पूछे जाने का विरोध किया तो पीड़ित के माता−पिता के साथ बदसलूकी भी की गई। बाद में जब मामला बढ़ा तो आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच बिठाई गई है, लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस पीड़ित लड़की के आरोपों से इनकार कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में गैंगरेप, गैंगरेप पीड़िता से बुरा व्यवहार, एसएचओ निलंबित, Gangrape In Delhi, SHO Suspended, Misbehave With Minor