New Delhi:
दिल्ली में शनिवार सुबह हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में दिनभर तेज हवाओं के साथ फुहारों का सिलसिला जारी रहेगा। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के इस समय के लिए सामान्य है। अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बादल छाये रहेंगे और दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बारिश, गर्मी, मौसम, दिल्ली