विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

दिल्ली : पुणे के लिए उड़ान भरने से पहले SpiceJet के विमान में बम की सूचना, जांच जारी

स्पाइसजेट की फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी. तभी इसमें बम होने की सूचना मिली. इसके बाद फ्लाइट में बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जांच में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

दिल्ली : पुणे के लिए उड़ान भरने से पहले SpiceJet के विमान में बम की सूचना, जांच जारी
विमान को आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुवार शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट से पुणे जाने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट (SpiceJet Flight) में बम होने की सूचना मिली है. फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी. तभी इसमें बम होने की सूचना मिली. इसके बाद फ्लाइट में बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जांच में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास इस बारे में कॉल आई थी. सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जाएगा. पैरामिलिट्री फोर्स CISF और दिल्ली पुलिस भी स्टैंडबाय पर है. 

इससे पहले 10 जनवरी को मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है. सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. दरअसल, गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई. इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी 244 यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया गया.

ये भी पढ़ें:-

Video: इस पालयट को 26 तोपों की सलामी! Comedy वाली अनाउंसमेंट सुन यात्रियों ने पकड़ लिए पेट

दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार

SpiceJet ने धर्मेंद्र के साथ एयर होस्टेस का फोटो शेयर कर बताया था 'रेड हॉट गर्ल्स', विवाद के बाद हटाना पड़ा पोस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com