विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

जेएनयू में एबीवीपी के सदस्यों ने नहीं लगाए थे देश विरोधी नारे : पुलिस कमिश्नर बस्सी

जेएनयू में एबीवीपी के सदस्यों ने नहीं लगाए थे देश विरोधी नारे : पुलिस कमिश्नर बस्सी
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने JNU में देश विरोधी नारेबाज़ी के मामले में ABVP को क्लीन चिट दे दी है। बस्सी ने कहा कि उन्होंने घटना के वीडियो की जांच की है और वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों में एबीवीपी के सदस्य शामिल नहीं थे।

वहीं सोमवार को जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की सुनवाई के वक्त दिल्ली की एक अदालत में पत्रकारों और कुछ छात्रों पर हुए हमले की घटना के बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा, ऐसी घटनाएं मामूली थीं। हमले के शिकार हुए पत्रकारों ने कमिश्नर से शिकायत की कि वकीलों के एक समूह द्वारा उन्हें पीटे जाने के दौरान पुलिस वालों ने उन्हें नहीं बचाया। इस पर बस्सी ने अपनी उक्त प्रतिक्रिया दी।

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को उचित ठहराते हुए बस्सी ने दावा किया कि उन्होंने परिसर में विवादित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रविरोधी नारे लगाए थे, लेकिन कहा कि पुलिस को अब तक घटना को लेकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ाव का सबूत नहीं मिला है।

बस्सी ने कहा, कन्हैया उस कार्यक्रम में मौजूद थे, जहां उन्होंने भाषण दिया और गैरकानूनी जमावड़े में भागीदारी की, जहां भारत विरोधी नारे लगाए गए। उनकी संलिप्तता और हमें जो अब तक सबूत मिला है, उस वजह से देशद्रोह के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बस्सी ने कहा कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ जमावड़ा राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी था। (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू विवाद, एबीवीपी, कन्हैया कुमार, दिल्ली पुलिस, बीएस बस्सी, JNU, ABVP, Kanhaiya Kumar, Delhi Police, BS Bassi