दिल्ली से चोरी गाड़ियों के आतंकी कनेक्शन (terrorist connection) मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम कार चोर शौकत अहमद मल्ला को लेकर फ्लाइट से कश्मीर रवाना हुई है. शौक़त के मोबाइल में आतंकियों और ड्रोन की तस्वीरें मिली थीं. दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की ATS की टीम शौकत अहमद को अपने साथ लेकर गई है. पुलिस को शौकत अहमद मल्ला के साथी वसीम की भी तलाश है.शौकत अहमद का साथी वसीम, चोरी हुई गाड़ियों को आगे बेचने में साथ देता था.पुलिस को शक है कि इन चोरी की गाड़ियों को आतंकियों को बेचा जाता है. दिल्ली पुलिस ये भी जानना चाह रही है कि ये चोरी की गाड़ियां कहां-कहां और किस-किस को सप्लाई की गई.
'राजनाथ से लेकर सुषमा स्वराज तक को देखा, लेकिन ये BJP...' : ममता बनर्जी का वार
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह के कुख्यात अपराधी 25 साल के शौकत अहमद मल्ला और 22 साल के मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया है. शौकत जम्मू-कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है. वहां वो सरकारी ठेकेदार भी है, जबकि जुबैर यूपी के शामली का रहने वाला है. दोनों लोनी के रहने वाले रिंकू से चोरी के वाहन लेते थे, इसके बाद वाहनों की चेसिस, इंजन नंबरों को बदलकर उन वाहनों को कम कीमत में बेच दिया करते थे. शौकत अब तक 100 से ज्यादा गाड़ियों को कश्मीर घाटी ले जा चुका है. शक है कि कहीं इन गाड़ियों का इस्तेमाल आतंकवादी न करते हों. पता लगा है कि जुबैर के जरिए वाहनों की डिलीवरी शौकत अहमद मल्ला कश्मीर घाटी में लेता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं