
- सेंट्रल जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने फैसल अहमद के नेतृत्व वाले गैंग का पर्दाफाश किया, जो मोबाइल और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था
- गैंग में फैसल अहमद के साथ तीन नाबालिग लड़के शामिल थे, जिनकी उम्र सोलह से सत्रह वर्ष के बीच थी और वे पुरानी दिल्ली के रहने वाले थे
- फैसल चोरी की स्कूटी अपने नाबालिग साथियों को किराए पर देता था, जो पूरे दिल्ली में झपटमारी और मोबाइल चोरी की घटनाएं करते थे
सेंट्रल जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे संगठित गैंग का पर्दाफाश किया है जो राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल फोन और वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहा था. हैरानी की बात ये है कि इस गैंग का सरगना फैसल अहमद नाम का शातिर बदमाश था, जो अपने साथ तीन नाबालिग लड़कों को गिरोह में शामिल कर उनसे अपराध करवा रहा था.
15 जुलाई की सुबह पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि चार लड़के, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं, मिंटो रोड टर्मिनल, शिवाजी पार्क के पास चोरी की स्कूटी पर आने वाले हैं और उनके पास कई चोरी के मोबाइल फोन हैं, जिन्हें वो बेचने की फिराक में हैं. इस सूचना पर सुबह 10 बजे जैसे ही चार संदिग्ध लड़के दो स्कूटी पर वहां पहुंचे, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को मौके पर ही पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में गैंग का सरगना 35 साल का बल्लीमारान निवासी, फैसल अहमद और तीन नाबालिग लड़के शामिल हैं, जिनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच है और सभी पुरानी दिल्ली के चितली कब्र व पंजाबी फाटक इलाके के रहने वाले हैं.
फैसल की तलाशी में 16 महंगे स्मार्टफोन मिले, जो हाल ही की झपटमारी में चोरी किए गए थे. जांच में सामने आया कि दोनों स्कूटी भी चोरी की थीं. एक बाड़ा हिंदूराव से और दूसरी दरियागंज से चोरी हुई थी. फैसल अहमद खुद वाहन चोरी करता था और फिर उन्हीं चोरी की स्कूटियों को अपने नाबालिग साथियों को किराए पर देता था फिर ये लड़के पूरे दिल्ली में झपटमारी और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
फैसल जानबूझकर नाबालिगों को गिरोह में शामिल करता था, ताकि अगर पकड़े जाएं तो उसे बच निकलने का मौका मिल सके. पुलिस के मुताबिक, फैसल हर रविवार को मीना बाजार में चोरी के मोबाइल बेचता था, जिससे उसे अच्छी रकम मिलती थी. पुलिस ने फैसल और उसके साथियों से 16 कीमती मोबाइल फोन और 5 चोरी के वाहन बरामद किए हैं. फैसल और उसके साथियों की गिरफ्तारी से दिल्ली के चार अलग-अलग जिलों सेंट्रल, नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट और साउथ ईस्ट में दर्ज कुल 16 मामले सुलझाए गए हैं, जिनमें झपटमारी, वाहन चोरी, और मोबाइल चोरी शामिल हैं. फैसल कोई नया अपराधी नहीं है. उस पर पहले भी केस दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं