विज्ञापन

दिल्ली से राजस्थान तक इस हफ्ते चलने वाली है लू की लहर, जानें क्या बता रहा मौसम विभाग

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ गरज, बिजली, ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है.

दिल्ली से राजस्थान तक इस हफ्ते चलने वाली है लू की लहर, जानें क्या बता रहा मौसम विभाग
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है. सूरज की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से शाम में चली हवाओं ने लोगों को हल्की राहत जरूर दी थी. लेकिन रविवार की रात पिछले तीन सालों की सबसे गर्म रात रही. लोगों के घरों के फैन और कूलर पूरा दम लगाकर घूम रहे हैं, क्योंकि गर्मी का टॉर्चर अब बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार,  उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा, वहीं  पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के अस से कुछ क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जानिए आज के दिन कहां कैसा मौसम रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में रविवार को सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है. पिछली बार शहर में इतना अधिक न्यूनतम तापमान 2022 में रिकॉर्ड किया गया था, जब पारा 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में 3 साल में सबसे गर्म अप्रैल की रात

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. यह पिछले 3 सालों में अप्रैल की सबसे गर्म रात थी. इससे पहले 2022 में 14 अप्रैल को सफदरजंग में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अगले दो दिनों में दिन का तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, लेकिन इसके बाद इसमें  अभी और बढ़ोतरी हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

 दिल्ली के मौसम का लेटेस्ट अपडेट

  • 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  • IMD ने 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.

  • 23 से 25 अप्रैल तक 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

  • 21 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 22 से 24 अप्रैल तक मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा, जबकि 25 अप्रैल को फिर से आंशिक बादल छाने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

कब किस राज्य में चलेगी लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है. देश के कई हिस्सों में लू चलने की भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 22-24 अप्रैल, राजस्थान और हरियाणा में 23-24 अप्रैल, और विदर्भ में 21-23 अप्रैल को अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. जिसके लिए 'येलो' अलर्ट जारी करते हुए, IMD ने बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से बचने की सलाह दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, पूर्वोत्तर भारत में मंगलवार से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है, जबकि पूर्वी भारत में अगले चार दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इससे पहले, 8 अप्रैल के आसपास गर्मी अपने चरम पर थी, जब पश्चिमी राजस्थान में पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. इसके बाद 9 से 12 अप्रैल और पिछले सप्ताह बारिश की पारा नीचे आ गया. रविवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश, जैसे गाजीपुर, प्रयागराज, और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके मेरठ और मुरादाबाद में धूल भरी आंधी (50-70 किमी प्रति घंटे) का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का सितम

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. जैसलमेर, बाड़मेर, और बीकानेर जैसे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति बनी रहेगी, और इसके साथ ही छिटपुट धूल भरी आंधी की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: