विज्ञापन

दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम; कंपकंपाने वाली ठंड, आज भी बूंदाबांदी का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम; कंपकंपाने वाली ठंड, आज भी बूंदाबांदी का अलर्ट
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को जमकर बारिश हुई. दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी बारिश देखने को मिली, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित रहा. देखा जाए तो दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई और शहर का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह शहर में कोहरे की मोटी परत छाने के कारण दृश्यता कम हो गई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ है जिससे 45 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं.आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. मध्य दिल्ली क्षेत्र सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में रात 12:30 बजे से 1:30 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई तथा सुबह 7:30 बजे तक दृश्यता 200 मीटर ही रही.

आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य है. दिन में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के अलावा कोहरे का भी कोहराम है, जिसके कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. दिल्ली आने-जाने वाली कुल 26 ट्रेन लेट हुई हैं. जबकि 8  ट्रेन के समय को बदला गया है. 8 में से 4 ट्रेन के समय में अब तक दो बार बदलाव किया गया है.

ट्रेन संख्यानामकितनी देर हुई लेट
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस3 घंटा 42 मिनट लेट
 14005 लिछवी एक्सप्रेस4 घंटा, 24 मिनट लेट
15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस4 घंटे 15 मिनट लेट

12397

महाबोधि एक्सप्रेस4 घंटा 25 मिनट लेट

12273

हावड़ा दूरंतो एक घंटा 44 मिनट लेट

12555  

गोरखधाम एक्सप्रेस2 घंटा 50 मिनट लेट 

14451

श्रम शक्ति एक्सप्रेस3 घंटा 23 मिनट लेट 

12275  

नई दिल्ली हमसफर3 घंटा 13 मिनट लेट

12309  

तेजस राजधानीएक घंटा 49 मिनट लेट

4270

ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे लेट

12427 

रीवा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस3 घंटा 40 मिनट लेट

12417  

प्रयागराज एक्सप्रेसएक घंटा 39 मिनट लेट 

22181 

जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस2 घंटे 37 मिनट लेट

 12447  

उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस2 घंटा 42 मिनट लेट
12414  JAT AII एक्सप्रेस10 घंटा लेट

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

विभाग ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में यह भी बताया कि आने वाले घंटों में करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, आयानगर और डेरामंडी सहित दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में शुक्रवार देर रात 12.30 बजे से 1.30 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई और सुबह साढ़े सात बजे तक भी यही स्थिति बनी रही. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य रूप से 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में आर्द्रता 100 प्रतिशत रही.

मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: