विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग फीस 3-4 गुना बढ़ाने का आदेश, वायु प्रदूषण पर CAQM की बैठक में कड़े फैसले

delhi air pollution : दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग फीस 3-4 गुना बढ़ाने का आदेश, वायु प्रदूषण पर CAQM की बैठक में कई अहम आदेश पारित किए गए.

Delhi NCR Air Pollution : दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi NCR pollution air Pollution) के गंभीर हालात को लेकर शनिवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग CAQM) की शनिवार को अहम समीक्षा बैठक भी हुई. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान कमेटी (GRAP) प्लान के तहत हुई इस बैठक में राजधानी और एनसीआर में जहरीले स्मॉग को रोकने के तमाम अहम आदेश दिए गए. आयोग ने पार्किंग फीस 3-4 गुना बढ़ाने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि राज्यों को आपातकालीन क़दमों के लिए बिल्कुल तैयार रहना होगा. ईंट के भठ्ठे दिल्ली और NCR में अगले आदेश तक बंद रहेंगे. हॉट मिक्स प्लांट और stone crushers पूरे दिल्ली NCR में बंद रहेंगे. डीज़ल जेन सेट बंद रहेंगे.

CJI बदलते रहे, पर दिल्ली में प्रदूषण के हालात नहीं, जानें- किसने कब क्या कहा?

दिल्ली NCR में पार्किंग शुल्क 3-4 गुना बढ़ाए जाएं. खुले में कूड़ा जलाने पर भारी जुर्माना लगाया जाए. इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार स्कूलों और ऑफिसों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का ऐलान कर चुकी है. स्कूल ऑनलाइन चलेंगे और ऑफिस कर्मचारी भी घर से काम करेंगे.

'किसानों को कोसना बन गया फैशन,' दिल्ली-NCR प्रदूषण पर SC की फटकार; 5 बड़ी बातें

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अगले 4-5 दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं. अगर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी को भी पार कर जाता है तो आपात उपाय लागू करने के लिए सरकारी एजेंसियों को तैयार रखना चाहिए. इसमें कहा गया है कि अगर हालात और बिगड़े तो ऑड ईवन का फार्मूला लागू करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

'2 दिन के लॉकडाउन जैसे कदम उठाएं' : दिल्ली में प्रदूषण पर SC की केंद्र को सलाह

आयोग ने कहा है कि प्रदूषण प्रभावित राज्य और सरकारी एजेंसियां आपात उपाय लागू करने के लिए ग्रैप के तहत तैयारी पूरी कर लें. अभी तक दिए गए आदेश को पूरी प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. धूल पैदा करने वाली वजहों पर गौर किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि दिल्ली एनसीआर में ईंट के भट्टे बंद हों और इसको लेकर एनजीटी का आदेश लागू किया जाए. 

सभी हॉट मिक्स प्लांट और पत्थरों को तोड़ने के स्टोन क्रशर भी दिल्ली एनसीआर में बंद रहें. आयोग ने कहै कि प्राकृतिक गैस से बिजली उत्पादन बढ़ाया जाए, ताकि कोयला आधारित बिजली से प्रदूषण न बढ़े. एनसीआर में बदरपुर पावर प्लांट पहले ही बंद कर दिया गया है. बस और मेट्रो (Bus and Metro) जैसे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जाए.

इन सेवाओं के फेरे बढ़ाए जाएं. पीक टाइम में यात्रा पर अंकुश के लिए अलग-अलग रेट भी निर्धारित किए जाएं. धूल को रोकने के उपायों की निगरानी के लिए समय समय पर निर्माण स्थलों की समीक्षा की जाए और आदेशों का अनुपालन न होने पर कड़े कदम उठाए जाएं. जनरेटरों का इस्तेमाल न हो, इसके लिए बिजली आपूर्ति लगातार जारी रखी जाए. आपातकालीन स्थिति को छोड़कर जनरेटर (diesel generator) सेट का इस्तेमाल बंद किया जाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com