विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2023

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में

लोगों को कश्मीरी गेट क्षेत्र के एक पार्क में जॉगिंग और वर्कआउट करते देखा जा सकता है, जो धुंध की एक पतली परत से ढका हुआ था.

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट के बाद आज सुबह कोहरा छाया रहा. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 5:30 बजे तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोगों को कश्मीरी गेट क्षेत्र के एक पार्क में जॉगिंग और वर्कआउट करते देखा जा गया, जहां आसमान धुंध की एक पतली परत से ढका हुआ था. इससे पहले शनिवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता रविवार सुबह भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 दर्ज किया गया. न्यू मोती बाग इलाके में AQI 331 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में हवा की गुणवत्ता 382 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.

आनंद विहार में AQI 385 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. जैसे ही नई दिल्ली में तापमान गिरा, शहर के बेघरों ने रैन बसेरों में शरण ली. ऐसा ही एक आश्रय स्थल सराय काले खां में है, जो 24 घंटे खुला रहता है और स्नान सुविधाएं, दिन में तीन बार भोजन और एक क्लिनिक और दवा सहित चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है. सराय काले खां के रैन बसेरे में रह रहे बेघर सूरज ने सुविधाओं और स्टाफ की तारीफ की.

सूरज ने एएनआई को बताया, "आश्रय स्थल 24 घंटे खुला रहता है और यहां स्नान की भी व्यवस्था है. मैं पहले बाहर रहता था, लेकिन जब मुझे सराय काले खां में इस रात्रि आश्रय के बारे में पता चला तो मैं यहां रहने के लिए आ गया. यहां सोने की व्यवस्था है." सब ठीक है, यहां एक वॉशरूम भी है और हर चीज की सुविधा है और यहां का स्टाफ 24 घंटे अपनी ड्यूटी अच्छे से करता है. यहां हमें तीन टाइम खाना मिलता है. यहां मेडिकल केयर के लिए क्लिनिक भी है और हमें खाना भी मिलता है और दवाई भी, “

आश्रय स्थल की देखभाल करने वाले अक्षय और मोहम्मद नौसाद ने 20 बिस्तरों, सभी के लिए अलग-अलग कंबल, एक 'मोहल्ला क्लिनिक' और एक मेडिकल टीम की उपलब्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आश्रय किसी भी समय किसी के लिए भी खुला है. रैन बसेरे की देखभाल करने वालों में से एक अक्षय ने कहा, "यहां 20 बिस्तर हैं और सभी के लिए अलग-अलग कंबल हैं. मेडिकल के लिए यहां एक 'मोहल्ला क्लिनिक' है और हमारी एक मेडिकल टीम भी है. यहां दिन में तीन बार खाना आता है." 

सराय काले खां में रैन बसेरे के एक अन्य देखभालकर्ता मोहम्मद नौसाद ने कहा, "कोई भी किसी भी समय इस आश्रय स्थल में आ सकता है और रह सकता है, यह आश्रय स्थल 24 घंटे खुला रहता है." एक विकलांग निवासी सोम्बी ने विकलांगों के लिए आश्रय के विशेष बाथरूम की सराहना की. उन्होंने कहा, "मैं पहले बाहर सड़क पर सोता था और जब मुझे इस रैन बसेरे के बारे में पता चला तो मैं यहां आ गया, इस रैन बसेरे में विकलांगों के लिए एक विशेष बाथरूम है."

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी आज सूरत को देंगे दो बड़ी सौगात, सूरत डायमंड बोर्स का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें : "22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएं...": NDTV पर राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से किया अनुरोध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com