
दिल्ली मेट्रो के किराए बढ़ेंगे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली मेट्रो में सफर महंगा, डीएमआरसी किराया बढ़ाएगी
अब मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 जगह 10 रुपये हो गया है
अधिकतम किराये को 32 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है
मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि न्यूनतम किराया आठ रुपये की जगह अब 10 रुपये होगा जबकि अधिकतम किराया मौजूदा 30 रुपये के स्थान पर 50 रुपये होगा. यह व्यवस्था सितंबर तक लागू रहेगी. अक्टूबर से अधिकतम किराया 60 रुपये होगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल एवं निदेशक (वित्त) के के सबरवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाशों के दिन अधिकतम किराया 40 रुपये होगा.
किराये की नयी संरचना इस प्रकार होगी : दो किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये, दो से पांच किलोमीटर के लिए 15 रुपये, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 40 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 50 रुपये.
यह वृद्धि तीन सदस्यीय किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के अनुरूप है जिन्हें केंद्रीय शहरी विकास सचिव राजीब गौबा के नेतृत्व वाले डीएमआरसी बोर्ड ने मंजूरी दी.
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं