विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

CM अरविंद केजरीवाल की 'कौन हैं LG' वाली टिप्पणी पर दिल्ली के उपराज्यपाल बोले- 'जवाब संविधान में देखें'

LG ने कहा, "मैं इस बात से चकित था कि शहर इतने सारे विकास संबंधित मुद्दों से घिरा हुआ है और आपको मार्च और प्रोटेस्ट के लिए समय मिल गया."

CM अरविंद केजरीवाल की 'कौन हैं LG' वाली टिप्पणी पर दिल्ली के उपराज्यपाल बोले- 'जवाब संविधान में देखें'
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. (फाइल फोटो)

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल के LG हाउस मार्च करने, LG को विधानसभा में 'कौन है LG', 'कहां से आ गया LG' कहने पर चिट्ठी लिखी है. LG ने मुख्यमंत्री के बयानों को भ्रामक, गलत और अपमानजनक बताया. LG ने कहा- "कौन है एलजी, कहां से आया एलजी, इसका जवाब आपको संविधान देखने से मिल जाता".

आप पॉलिटिकल पोस्चरिंग करते रहे

LG ने कहा, "16 जनवरी को मुख्यमंत्री विधानसभा छोड़ राज निवास के बाहर मुझसे मिलने के लिए प्रोटेस्ट करने पहुंच गए थे. यह मुझे मीडिया से पता चला. मैंने आपको और उपमुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुलाया था और मुझे आपको लंच कराने में खुशी होती, लेकिन आप मुझसे नहीं मिले और आपकी तरफ से कहा गया कि सभी विधायकों के साथ मिलेंगे. आप भी इस बात को मानेंगे कि इतने शॉर्ट नोटिस पर 70-80 लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं था और इससे कोई मसला भी हल नहीं होता. दुर्भाग्यवश आप पॉलिटिकल पोस्चरिंग करते रहे और आप ने यह कहा कि एलजी ने हमसे मिलने से मना कर दिया."

शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया

LG ने कहा, "मैं इस बात से चकित था कि शहर इतने सारे विकास संबंधित मुद्दों से घिरा हुआ है और आपको मार्च और प्रोटेस्ट के लिए समय मिल गया." LG ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में अटेंडेंस कम हो रही है और छात्रों का एनरोलमेंट भी कम हुआ है. मैंने आपको मीटिंग में कहा भी था कि पिछले 8 साल में दिल्ली में एक भी नया स्कूल नहीं बना है, जबकि डीडीए ने शिक्षा विभाग को 13 प्लॉट अलॉट किए हैं. मैंने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया, कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस के लिए कहा.

यह भी पढ़ें-

आज दोपहर 12 बजे प्रेस कान्फ्रेंस में आरोपों का पर्दाफाश करूंगा : बृजभूषण शरण सिंह

पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में आज से 22 जनवरी तक देश की आंतरिक सुरक्षा पर होगा मंथन, इन मुद्दों पर फोकस

"हम खिलाड़ियों का मनोबल नहीं टूटने देंगे'': घरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में बोले हरियाणा के सीएम

अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान नहीं : मौसम विभाग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com