
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजधानी में सात नए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली धीरे-धीरे ही सही लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनती जा रही है. दिल्ली सरकार ने 2020 में इलेक्ट्रिक पॉलिसी बनाई थी, लेकिन हमे उस समय ऐसे रिस्पांस की उम्मीद नहीं थी. पिछले साल 25,809 वाहन बिके थे,जबकि इस साल अभी तक सात महीने में ही 29 हजार वाहन बेचे जा चुके हैं. यह संख्या अभी और बढ़ेगी. केजरीवाल ने कहा कि इस साल अभी तक जितने इलेक्ट्रिक वाहन बिके हैं वो कुल बिके वाहनों का 9.3 फीसदी है. इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा मांग दोपहिया की है.
दिल्ली में हरी झंडी दिखाने के कुछ घंटे बाद खराब हुई इलेक्ट्रिक बस
दिल्ली में 10 साल से पुराने डीज़ल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर बैन हैं. इस बीच सरकार लोगों को उनके पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) में बदलने का ऑप्शन दे रही है. दिल्ली सरकार ने इसी साल फरवरी में राज्य में पुराने वाहन मालिकों को जल्द ही अपने पुराने डीज़ल व पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का विकल्प देने का फैसला लियाथा . राज्य के परिवहन विभाग ने बाकायदा पुराने डीज़ल व पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक किट के जरिए ई-वाहनों (e-Vehicles) में बदलने वाले सेंटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं