विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2012

मंगलवार शाम से आरंभ हो जाएगा दिल्ली-गुड़गांव टोल चार्ज

मंगलवार शाम से आरंभ हो जाएगा दिल्ली-गुड़गांव टोल चार्ज
चंडीगढ़: दिल्ली गुड़गांव टोल पर एक बार फिर से मंगलवार शाम पांच बजे से टोल चार्ज फिर आरंभ करने के आदेश हाई कोर्ट ने दे दिया है।

साथ ही कोर्ट ने यह भी व्यवस्था दी है कि यदि टोल पर 400 मीटर से ज्यादा दूर तक जाम लगा तब हरियाणा पुलिस को यह अधिकार होगा कि वह बूम बैरियर को हटाकर यात्रा सामान्य होने तक बिना टोल के ही गाड़ी जाने दें।

बता दें कि ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए कोर्ट ने कुछ दिन पूर्व निजी वाहनों से टोल वसूली पर रोक लगा दी थी। इस व्यवस्था के बाद से पूरे इलाके में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gurgaon Toll Plaza, Gurgaon Expressway, High Court Order, गुड़गांव टोल प्लाजा, गुड़गांव एक्सप्रेसवे, हाई कोर्ट का आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com