
दिल्ली में जन्मदिन की पार्टी में फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, इसी महीने की 3 तारीख को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें लगभग 10-12 युवाओं को जन्मदिन का केक काटते देखा गया. उत्सव के दौरान उनमें से एक ने ग्रे रंग की शर्ट पहनी हुई थी और पिस्तौल निकाल कर हवा में गोली चला दी. इसे लेकर जानकारी मिली कि विवेक द्वारा जीटी रोड, हनुमान मंदिर के पास शास्त्री पार्क के पास सर्विस रोड पर बर्डडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें शास्त्री पार्क और मोरी गेट के उनके दोस्त शामिल हुए थे. हवा में फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान मोनू कुरैशी के रूप में हुई. ये भी पता चला कि मोनू द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार अवैध था.
दिल्ली के शास्त्री पार्क में 3 सितम्बर को एक जन्मदिन पार्टी में फायरिंग,फायरिंग करने वाला मोनू कुरैशी गिरफ्तार pic.twitter.com/OjFTzvv9Yj
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 8, 2022
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, जन्मदिन की पार्टी में शामिल लोग गायब हो गए. उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए और गुप्त रूप से वाई-फाई के माध्यम से केवल इंटरनेट कॉलिंग सेवाओं का उपयोग करना शुरू कर दिया. वे अक्सर अपने ठिकाने बदल रहे थे. इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने साइबर टूल्स के जरिए आरोपियों को ट्रैक करना शुरू कर दिया. दिल्ली के मॉडल टाउन के पास के इलाके में उनकी लोकेशन को ट्रैक किया गया.
पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे चार अन्य दोस्तों के साथ मोनू कुरैशी के चाचा की ईको स्पोर्ट्स कार में पार्टी के लिए पहुंचे थे. उनके कुछ दोस्त भी शास्त्री पार्क और मोरी गेट इलाके से पार्टी में शामिल हुए. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मोनू ने सेलिब्रेटी शॉट अपने पास रखी अवैध पिस्टल से फायर किया. बाद में फायरिंग की घटना की भनक लगते ही वे कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने पिस्टल के बारे में खुलासा किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं