विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2014

दिल्ली के कई इलाकों में घंटों की बिजली कटौती, लोग बेहाल

नई दिल्ली:

देश के कई दूसरे हिस्सों की तरह राजधानी दिल्ली के लोगों को भी आजकल घंटों की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिसे लेकर लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

कई जगहों पर भारी बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किए हैं। दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में कई जगह तो ऐसी भी हैं, जहां 6 से 8 घंटे के बिजली की कटौती हो रही है।

बिजली कर्मियों की मानें तो इसके पीछे कई ट्रांसमिशन लाइनों में आई तकनीकी खराबी है, जिसे जल्द से जल्द दूर करने के लिए काम किया जा रहा है।

दिल्ली ट्रांसको लिमिटिड के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों आए तूफान की वजह से कई जगहों पर लाइन बाधित हुई है, जिस वजह से सही सप्लाई नहीं हो पा रही है, कर्मचारी इन्हें ठीक करने में लगे हैं और अगले दो से तीन दिन में सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में बिजली संकट, बिजली कटौती, पावर सप्लाई, बिजली आपूर्ति, दिल्ली में गर्मी, Delhi Power Cut, Delhi Power Crisis, Power Supply, Heatwave In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com