विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

दिल्ली: पांडव नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली: पांडव नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में लगातार सेंधमारी को अंजाम दे रहे थे. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक साकेत इलाके में आज ही एक सेंधमारी की वारदात हुई. पुलिस को पता चला कि सेंधमारी करने वाले बदमाश पांडव नगर में आने वाले हैं. पुलिस ने पांडव नगर में जाल बिछाकर कार सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. 

दिल्ली एयरपोर्ट से 2 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने जवाब देते हुए गोली चलाई जो गोली बदमाशों की कार पर लगी और बदमाशों की गाड़ी ने एम्बुलेंस के अलावा कुछ और वाहनों को टक्कर मार दी. इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर वहां से भागने लगे. आखिर में पुलिस ने 5 में से 4 बदमाशों को पकड़ लिया.

Delhi: रिश्वत लेने के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक को चार साल की कैद

पांचवा बदमाश भागने में कामयाब रहा. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की पहचान शेख सैफुदिन, वसीम अकरम, मुमताज और अनवर के रूप मे हुई है. चारों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com