विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2020

दिल्‍ली चुनाव में वोटिंग के अंतिम आंकड़े देर से जारी करने का चुनाव आयोग ने किया बचाव, AAP के वीडियो को किया खारिज

दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान प्रक्रिया खत्म होने के कई घंटों बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके मतदान से जुड़े आकड़े पेश किए

दिल्‍ली चुनाव में वोटिंग के अंतिम आंकड़े देर से जारी करने का चुनाव आयोग ने किया बचाव, AAP के वीडियो को किया खारिज
चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान प्रक्रिया खत्म होने के कई घंटों बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके मतदान से जुड़े आकड़े पेश किए. चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में देर शाम तक वोटिंग होती रही, जिसकी वजह से अंतिम आंकड़े जारी करने में समय लगा. चुनाव आयुक्त रणबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली में 62.59 फीसदी लोगों ने मतदान किया. जोकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है जबकि 2015 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 5 फीसदी कम है. प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली की बल्लीमारान विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. 

दिल्ली चुनाव : वोटिंग वाले दिन पकड़ी थी 55 पेटी शराब, अरविंद केजरीवाल के मंत्री से हो सकती है पूछताछ

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने रविवार को कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़ों की घोषणा में कोई असामान्य देरी नहीं हुई है, निर्वाचन अधिकारी इसकी सटीकता सुनिश्चित करने के लिए रात भर डेटा की जांच में जुटे थे. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था. सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़ों की घोषणा में देरी को लेकर राजनीतिक पार्टियों के एक वर्ग की ओर से व्यक्त की गईं शंकाओं को दूर करने की कोशिश की और कहा, "वे अटकलें नहीं लगाना चाहते थे, बल्कि सटीक आंकड़े देना चाहते थे."उन्होंने कहा, "निर्वाचन अधिकारियों ने डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए रात भर काम किया."

दिल्ली विधानसभा चुनाव : क्या कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का संकेत दे रही है?

सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत का आंकड़ा घोषित करने में देरी असामान्य नहीं है बल्कि ठीक समय से बता दिया है. उन्होंने कहा कि यह देरी या जल्दी का मामला नहीं है. जैसे ही मतदान प्रतिशत को अंतिम रूप दिया गया, इसे जनता के साथ साझा किया गया.  इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतिम मतदान प्रतिशत के ऐलान में देरी को "पूरी तरह चौंकाने वाला" करार देते हुए रविवार को सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग भाजपा कार्यालय की मंजूरी का इंतजार कर रहा था. 

वहीं मतदान के बाद कई घंटों तक जब चुनाव आयोग ने जब वोट प्रतिशत के सटीक आंकड़े पेश नहीं किए थे तो आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल उठाए थे. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मतदान समाप्त होने के घंटों बाद भी चुनाव आयोग अंतिम मतदान प्रतिशत की घोषणा नहीं कर रहा है, जो "पूरी तरह चौंकाने वाली बात है."
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पूरी तरह चौंकाने वाला... चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान खत्म होने के कई घंटे के बाद भी वे मतदान प्रतिशत के आंकड़े क्यों जारी नहीं कर रहे हैं?” आयोग ने शनिवार रात अंतिम मतदान प्रतिशत 61.46 फीसदी बताया था. राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार चुनने के लिए शनिवार शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था. इसके अलावा चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने आयोग से सवाल किया कि क्या उसे भाजपा कार्यालय से अभी तक अंतिम मतदान प्रतिशत का आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है.  

Video: एग्जिट पोल्स के बाद AAP ने कहा- EVM की करेंगे पहरेदारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com