विज्ञापन

Delhi Dust Storm: दिल्ली में क्यों उठा धूल का बवंडर? राजस्थान-हरियाणा में उठे रेत के डरावने तूफान का मंजर देखिए

Delhi Dust Storm: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात चली धूल भरी आंधी का असर गुरुवार सुबह तक रहा. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली-एनसीआर पर धूल की एक परत छा गई थी.

Delhi Dust Storm: दिल्ली में क्यों उठा धूल का बवंडर? राजस्थान-हरियाणा में उठे रेत के डरावने तूफान का मंजर देखिए
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छाई धूल के बीच से गुजरता एक शख्स.

Delhi Dust Storm: दिल्ली-NCR में आज फिर भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन बीती रात से लेकर आज सुबह तक दिल्ली-NCR की फिजाओं में कुछ ऐसा नजारा छाया था, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. बीती रात 10 बजे के करीब जो लोग भी घर से बाहर रहे होंगे, उन्होंने यह नजारा जरूर देखा होगा. नजारा था धूल भरी आंधी का. आंधी भी ऐसी-वैसी नहीं, इस आंधी में हवा का तो पता नहीं चल रहा था, लेकिन सामने केवल धूल ही धूल नजर आ रहे थे. आलम यह हुआ कि सड़कों पर ट्रैफिक हल्की हो गई. लोग बेहद सावधानी से गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. नजारा कुछ ऐसा था जैसे हम दिल्ली-एनसीआर में न होकर राजस्थान के रेगिस्थानी इलाकों में हो.  

राजस्थान-हरियाणा से बुधवार को कुछ यूं उठा धूल का बवंडर

राजस्थान-हरियाणा से बुधवार को कुछ यूं उठा धूल का बवंडर

बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक रहा असर

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात चली धूल भरी आंधी का असर गुरुवार सुबह तक रहा. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली-एनसीआर पर धूल की एक परत छा गई थी. धूल भरी आंधी के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. वायु की गुणवत्ता में काफी गिरावट आई है.

भिवानी का यह वीडियो साहिल ने शूट किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में क्यों उठा धूल का बवंडर

अब दिल्ली-NCR में आई धूल भरी आंधी का कारण मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है. मौसम विभाग ने बताया कि धूल भरी आंधी का कारण 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा थी. इस तेज तूफान के तुरंत हवा की स्पीड घटकर 3 से 7 किमी प्रति घंटे की हो गई. ऐसे में धूल के कणों को बिखरने में समय लगा. इसी दौरान ऐसा नजारा बना मानो कुदरत ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को धूल भरी चादर ओढ़ा दी हो.  आंधी के बाद बुधवार रात 10 बजे से 11:30 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 4,500 मीटर से घटकर 1,200 मीटर रह गई. गुरुवार सुबह सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1,200 और 1,500 मीटर के बीच में रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढे़ं - इंडिया गेट से लेकर नोएडा तक... दिल्ली-NCR में मौसम ऐसा कि हर कोई हैरान, देखिए

पाकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र से उठा रेत का बवंडर

दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, हरियाणा से भी धूल भरी तेज आंधी चलने की खबर सामने आई. राजस्थान के बीकानेर जिले से धूल भरी आंधी का ऐसा वीडियो सामने आया, लगा मानो किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन हो. बीकानेर से सामने आए वीडियो के बारे में बताया गया कि पाकिस्तान से लगे इंटरनेशनल बॉर्डर क्षेत्र में रेत का बवंडर उठा. 

बीकानेर में रेत के तूफान से कई बिजली के पोल और पेड़ टूट गए

इस रेत भरी आंधी से पूरे सरहदी इलाक़े में अचानक मौसम बदल गया. तेज़ हवा के साथ कुछ स्थानों पर बरसात भी हुई. बताया गया कि यह अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर की तरफ से रेत का तूफ़ान उठा. इस रेत भरी आंधी के कारण कई स्थानों पर टूटे बिजली के पोल और पेड़ टूट गए. हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. खाजूवाला क्षेत्र सहित आसपास के इलाको में भी मौसम बदला.

हरियाणा के भिवानी से भी धूल भरी आंधी के वीडियो आए

हरियाणा के भिवानी से भी धूल भरी आंधी के वीडियो सामने आए. भिवानी के जिला के कस्बा सिवानी मंडी के पास लगते सीमावर्ती राजस्थान के चूरू जिला की तहसील सिधमुख में बीते दिनों एक जबरदस्त धूल भरी आंधी आई, जिसने देखते ही देखते पूरे आसमान को धूल से ढ़क दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद एनडीटीवी के स्थानीय रिपोर्टर ने अपने सोस्र से इस वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि धूल भरी आंधी के कारण यह डरावना नजारा राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर पर दिखा था. 

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ से आया रेत का तूफान, उदयपुर-कोटा में मौसम ने ली करवट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com