विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

दिल्ली: डाबरी इलाके में 3 लोगों का रहस्यमय परिस्थितियों में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले सोनू और अमित दोनों डाबरी में किराए के मकान में रहते थे और इलाके में 'छोले भटूरे' की दुकान चलाते थे.

दिल्ली: डाबरी इलाके में 3 लोगों का रहस्यमय परिस्थितियों में मिला शव
पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों ने देर रात शराब भी पी थी.
नई दिल्ली:

शनिवार शाम द्वारका के डाबरी इलाके में तीन लोग रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि तीनों में से दो - सोनू और अमित - भाई-बहन थे, जबकि तीसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले सोनू और अमित दोनों डाबरी में किराए के मकान में रहते थे और इलाके में 'छोले भटूरे' की दुकान चलाते थे. एक अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि तीसरा व्यक्ति उनकी दुकान पर सहायक था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शनिवार शाम को, सोनू और अमित और एक अज्ञात व्यक्ति अपने घर में मृत पाए गए." अधिकारी ने कहा कि तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी, घर में एक मिनी एलपीजी गैस नॉब (mini LPG gas knob) चालू पाया गया था, लेकिन मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.

अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों ने देर रात शराब भी पी थी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच कार्यवाही की जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- हिमंता बिस्‍वा सरमा की सभी चुनावी यात्राओं का खर्च BJP ने उठाया : असम CM ऑफिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
दिल्ली: डाबरी इलाके में 3 लोगों का रहस्यमय परिस्थितियों में मिला शव
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com