विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

कॉमनवेल्थ घोटाले में पहली सजा का ऐलान, 5 को जेल भेजा गया

कॉमनवेल्थ घोटाले में पहली सजा का ऐलान, 5 को जेल भेजा गया
नई दिल्ली: दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान स्ट्रीट लाइट्स के घोटाले में पहली बार सज़ा का एलान हुआ है। अदालत ने इस मामले में 5 लोगों को सज़ा सुनाई गई है। इनमें से 4 लोगों को चार-चार साल की सज़ा सुनाई गई है।

घोटाले के दोषियों में से एक स्वेका पावरटेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर टीपी सिंह भी है। उन्हें मुख्य आरोपी मानते हुए कोर्ट ने उन्हें 6 साल की सज़ा सुनाई गई है। बाक़ी के चार आरोपी नगर निगम के अधिकारी हैं, जिन्हें घोटाले, फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी के आरोप में चार-चार साल की सज़ा सुनाई गई है।

दोषियों ने मामले में सजा सुनाते वक्‍त अदालत से नरम रुख अपनाने का आग्रह किया था। उनका तर्क था कि वे पहले ही ट्रायल के दौरान 11 महीने जेल में बीता चुके हैं।

इस घोटाले में सरकारी खज़ाने को 1 करोड़ 40 लाख रुपयों का नुकसान हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ घोटाला, सीडब्ल्यूजी स्कैम, स्ट्रीट लाइट घोटाला, CWG, CWG Scam, Street Light Scam, सजा, Sentence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com