Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. यहां अब तक कुल 1707 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 67 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 की मौत हुई है. इस वायरस के संक्रमण से अब तक यहां 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों में यहां 21 मरीज ठीक हुए और इनको मिलाकर अब तक कुल 72 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 3 दिन में ही 42 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे अहम बात है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2625 टेस्ट हुए जो अब तक सबसे ज़्यादा हैं. यहां अब तक कुल 21,409 टेस्ट हो चुके हैं.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार का दावा है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए उसने 10 जापानी मशीनों समेत कुल 60 मशीनों का उपयोग करके पूरी दिल्ली में 'मुख्यमंत्री सैनिटाइजेशन अभियान' शुरू किया और मात्र 3 दिन के अंदर मुख्यमंत्री सैनिटाइजेशन अभियान के तहत 80 प्रतिशत से अधिक विधानसभा क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों को डिसइंफेक्ट किया है और यह अभियान जारी रहेगा. दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री और ‘आप' विधायक इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक 15 अप्रैल, बुधवार को शुरू किए गए सैनिटाइजेशन अभियान के तहत अब तक 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 58 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा चुका है. मुख्यमंत्री दिल्ली सैनिटाइजेशन अभियान के तहत 35 रेड जोन और 110 ऑरेंज जोन कवर किए गए हैं.
तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं