
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3259 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले शनिवार को समाप्त 24 घंटों में सामने आए हैं. इनके साथ कुल मामले 3,27,718 हो गए हैं. इन 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कोरोना से कुल 5981 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी में इन 24 घंटों में 3154 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 2,98,853 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 55,715 टेस्ट (RT-PCR- 15,537 एंटीजन- 40,178) हुए. संक्रमण दर 5.85 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है. रिकवरी रेट 91.19 फीसदी और सक्रिय मरीज़ों की दर 6.98 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.83 फीसदी और सक्रिय मरीजों की संख्या 22,884 है. होम आइसोलेशन में 13,436 मरीज हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2751 है. दिल्ली में अब तक कुल 39,41,024 टेस्ट हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं