विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2020

दिल्ली में कोरोना के 2866 नए मामले, बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के मरीजों को शिफ्ट किया गया

Delhi Coronavirus Cases: बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों के हड़ताल की चेतावनी देने के बाद दिल्ली सरकार नें मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करने का कदम उठाया

दिल्ली में कोरोना के 2866 नए मामले, बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के मरीजों को शिफ्ट किया गया
दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर वेतन न मिलने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 2866 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को समाप्त 24 घंटे में सामने आए इन मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3,06,559 हो गए हैं. इन 24 घंटों में दिल्ली में 48 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ अब तक कुल मौतों की संख्या 5740 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में इन 24 घंटों में 2766 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए. अब तक कुल 2,78,812 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. 
दिल्ली में बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से सभी 20 कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल की चेतावनी देने के बाद दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है. 

दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में 49,736 (RT-PCR- 10,384, एंटीजन- 39,352) टेस्ट हुए. संक्रमण दर 5.76 फीसदी (पिछले 24 घंटे के आंकड़े के आधार पर) है और रिकवरी रेट 90.94 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 7.17 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.87 फीसदी है. शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,007 है. होम आइसोलेशन में  12,614
मरीज हैं और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2715 है. दिल्ली में अब तक कुल 35,74,666 टेस्ट हुए हैं. 

दिल्ली में बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से सभी 20 कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 17 मरीजों को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल और तीन मरीजों को अरुणा आसफ अली अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बाड़ा हिंदू राव उत्तरी दिल्ली नगर निगम का अस्पताल है.  रविवार को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को सैनिटाइज किया जाएगा. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को आदेश दिया था कि बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के सभी कोरोना मरीजों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए. वेतन न मिलने के चलते बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी मरीजों को शिफ्ट करने का आदेश दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com