दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 600 से अधिक मामले आए हैं. संक्रमण दर तीसरे दिन भी तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 और मृतकों की कुल संख्या 26,221 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 16,878 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी तथा संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी.
लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत के पार पहुंच गई है. दिल्ली में 10 मई को 1,118 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 13 मई को कोविड-19 के 899 मामले सामने आए थे जबकि चार मरीजों की मौत हो गई थी एवं संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी. लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत से अधिक हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की तादाद 1,47,870 तक पहुंची
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई और दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए हैं. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,370 है.
महाराष्ट्र में गोंदिया एक मात्र जिला है, जहां फिलहाल कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है. कोविड-19 से मौत के दो मामले मुंबई में सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण की दर 1.86 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,432 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,46,337 हो गई है. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.92 प्रतिशत है.
बंगाल में कोविड-19 के 123 नए मामले
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 123 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 20,20,296 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. कोविड संक्रमण की दैनिक दर 1.60 प्रतिशत है. आज 7695 नमूनों की जांच किए जाने के बाद महज 123 मामले सामने आए हैं. राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए थे.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और मौत का आंकड़ा 21,205 पर यथावत रहा. बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल 736 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 19,98,360 लोग इसके संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसमें आज संक्रमण से उबरे 54 मरीज शामिल हैं. अब तक दो करोड़ 54 लाख चार हजार 508 नमूनों की जांच की जा चुकी है.