विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2022

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6028 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 10.55 फीसदी

दिल्‍ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में संक्रमण के 6028 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 18,03,499 हो गई है.

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6028 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 10.55 फीसदी
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 42,010 हो गई है
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कम होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में संक्रमण के 6028 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 18,03,499 हो गई है. इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 10.55 हो गई है. फिलहाल यहां 42,010 सक्रीय मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 31 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हुई जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 25,681 लोग कोरोना की वजह से दिल्‍ली में जान गंवा चुके हैं. इस दौरान 9127 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिसके बाद यहां इस बीमारी को मात देने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 17,35,808 हो गया.

- 24 घण्टे में आए 6028 केस, 10.55 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 42,010 हुई
- 24 घण्टे में 31 मरीजों की मौत, 25,681 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 33,602 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.32 फीसदी
- रिकवरी दर 96.24 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 6028 केस, कुल आंकड़ा 18,03,499
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 9127 मरीज, कुल आंकड़ा 17,35,808
- 24 घंटे में हुए 57,132 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,45,76,746 (RTPCR टेस्ट 42,607 एंटीजन 14,525)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 44,547
- कोरोना डेथ रेट- 1.42 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो मंगलवार सुबह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के नए मामलों 16.4 प्रतिशत कमी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,55,874 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 हो गई. सोमवार को 3,06,064 नए मामले सामने आए थे. दैनिक संक्रमण दर भी गिरकर 15.52% पर पहुंच गई है. सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 20.75% थी. सक्रिय मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 22,36,842 पहुंच गई है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 93.15% है. पिछले 24 घंटे में 2,67,753 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,70,71,898 पहुंच गई है.

अफवाह बनाम हकीकत : तीसरी लहर में युवाओं पर संकट, भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में ओमिक्रॉन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com