विज्ञापन

दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं से बढ़ा सर्दी का सितम, कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट; जानें कब कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब मौसम के बीच लो विजिबिलिटी के कारण 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.

दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं से बढ़ा सर्दी का सितम, कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट; जानें कब कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली:

इस वक्त दिल्ली-एनसीआर सहित लगभग पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. बारिश के बाद तापमान में आई कमी से लोगों को कंपकपी महसूस होने लगी है. कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली में चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों की हालत और खराब कर दी है. अब लोग अपने मोटे ऊनी कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में चल रही शीतलहर और आसमान में छाए बादल ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह पर अलाव जलाते हुए देखे जा सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अभी और सताएगी सर्दी

राजधानी दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह के वक्त हुई बारिश की वजह से कुछ ही घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया. जिस वजह से ठंड और बढ़ गई है. सर्दी से अभी दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल कोई राहत मिलती हुई नहीं नजर आ रही है. क्योंकि शनिवार और रविवार को भी जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जारी किया गया है. 11 और 12 जनवरी को नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में बारिश की संभावना है जिस वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी.

दिल्ली आने वाली और यहां से जाने वाली 24 ट्रेन देरी से चल रही है. दो ट्रेनों को समय परिवर्तित करके चलाया जा रहा है. 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे की बजाय दोपहर 12:00 बजे जाने की उम्मीद है. वहीं 12038 सिद्धबली  जे एसएच  सुबह 7:00 की जगह सुबह 9:00 जाने की उम्मीद है.

15743 फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे 34 मिनट लेट 

12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घंटे 13 मिनट लेट 

14205 अयोध्या एक्सप्रेस 2 घंटे 41 मिनट लेट 

15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 

12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा 52 मिनट लेट

14623 पातालकोट एक्सप्रेस 4 घंटे 7 मिनट लेट 

12414 JAT AII एक्सप्रेस 6 घंटा 10 मिनट लेट

14207 पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे 38 मिनट लेट

कोहरे के कारण देरी से चलने वाली ये ट्रेन लेट

  • लखनऊ शताब्दी
  • दिल्ली पलवल ईएमयू
  • इन्दौर-नई दिल्ली एक्सप्रेसट
  • काठगोदाम शताब्दी
  • वैशाली एक्सप्रेस
  • चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • हावड़ा दुरंतों
  • शान-ए-बंजाब
  • देहरादून शताब्दी
  • काशी एक्सप्रेस
  • श्रमशक्ति एक्स्प्रेस
  • अजमेर शताब्दी
  • पूर्वा एक्सप्रेस
Latest and Breaking News on NDTV

कोहरे की चादर में लिपटेगी दिल्ली

दिल्ली की इसी कड़ाके की ठंड में कोहरा भी लोगों की सिरदर्दी बढ़ा रहा है. लो विजिबिलिटी की वजह से कई ट्रेन लेट चल रही है, वहीं हवाई उड़ानों में भी देरी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. कोहरे का येलो अलर्ट 7, 8 और 9 जनवरी के लिए जारी किया है. घने कोहरे की वजह से लगातार विजिबिलिटी जीरो हो रही है. जिसकी वजह से ट्रेन और हवाई यातायात तक प्रभावित हो रहा है. बीते दिनों में कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट हुई और फ्लाइट्स ने भी देरी से उड़ान भरी.

Latest and Breaking News on NDTV

आज कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा का अधिकतम तापमान आज 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि गुरुग्राम का अधिकतम तापमान आज 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com