दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा खुलासा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार रात तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. जेल से लौटने के बाद उनके तेवर पहले से भी ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं. शनिवार को वह मीडिया से मुखातिब हुए. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) के लिए रोड शो भी किया. मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने पद नहीं छोड़ा.
आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। https://t.co/QbUWA5dBHF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2024
वहीं बीजेपी 50 दिनों तक हिरासत में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला कर रही थी. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
"AAP सिर्फ पार्टी नहीं, एक विचार है"
दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आप' के चार शीर्ष नेताओं को जेल भेजकर उन्हें खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बता दें कि केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद जेल जाने वाले AAP के चौथे नेता थे. केजरीवाल ने कहा, "उन्हें लगा था कि पार्टी खत्म हो जाएगी. लेकिन आप सिर्फ एक पार्टी नहीं, यह एक विचार है, जितना वे खत्म करेंगे, उतना ही हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी."
"दिल्ली के लोगों की बहुत याद आई"
दिल्ली के सीएम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपना पहला रोड शो दक्षिणी दिल्ली में किया. उन्होंने कहा कि उन्हें "दिल्ली के लोगों की बहुत याद आई." केजरीवाल ने कहा, "जेल से रिहा होने के बाद मैं सीधे आपके पास आया हूं. मुझे दिल्ली के लोगों की बहुत याद आई. मैं उन करोड़ों लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने प्रार्थना कर मेरे लिए आशीर्वाद भेजा.
आज दक्षिणी दिल्ली के महरौली में और पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में हुए रोड-शो में दिल्ली की जनता से मिला, भगवंत मान जी भी साथ रहे। दोनों ही जगह रोड-शो में लोगों का ये सैलाब और उत्साह बता रहा है कि लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी हमारे साथ हैं और हम इस लड़ाई… pic.twitter.com/uYjfeCgYxU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2024
केजरीवाल ने याद किए जेल में बिताए दिन
अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में बिताए अपने 50 दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्री उनसे मिलने आते थे. उन्होंने कहा, "मैं जेल में रहते हुए अपने मंत्रियों से लोगों के कल्याण के बारे में पूछता था. जेल में रहने के दौरान मैं सोचता था कि मेरी क्या गलती थी कि मुझे गिरफ्तार किया गया. मेरी गलती यह थी कि मैंने लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल उपलब्ध कराए." उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जेल में 15 दिनों के लिए उनका इंसुलिन बंद कर दिया."
ये भी पढ़ें-Fourth Phase Poll : 10 राज्यों की 96 सीटों पर थमा प्रचार, 13 मई को मतदान; कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
ये भी पढ़ें-विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की आंधी, नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद नहीं रहेंगे प्रधानमंत्री : राहुल गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं