दिल्ली के CM केजरीवाल ने पंजाब में 'घर-घर मुफ्त राशन' योजना की शुरुआत की, CM मान भी रहे साथ

घर घर राशन योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने घर बैठे राशन मिलेगा. लाभार्थियों के पास आटा या आटे के बदले अनाज लेने का विकल्प रहेगा.

दिल्ली के CM केजरीवाल ने पंजाब में 'घर-घर मुफ्त राशन' योजना की शुरुआत की, CM मान भी रहे साथ

सरकार 1500 से अधिक युवाओं को बतौर डिलीवरी एजेंट रखेगी, जिससे रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे.

नई दिल्ली:

पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘घर घर राशन' 10 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है. एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी पंजाब राज्य के खन्ना इलाके में है और खन्ना से ही आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना की शुरुआत की है.

घर घर राशन योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने घर बैठे राशन मिलेगा. लाभार्थियों के पास आटा या आटे के बदले अनाज लेने का विकल्प रहेगा. इस योजना के क्रियान्वयन के बाद लाभार्थी घंटों लाइनों में लगने से बचेंगे. साथ ही अनाज की कालाबाज़ारी पर भी लगाम लगेगी.

पंजाब सरकार 1500 से अधिक युवाओं को बतौर डिलीवरी एजेंट रखेगी, जिससे रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न होंगे. पंजाब में करीब 38 लाख राशनकार्ड धारक हैं और करीब 1 करोड़ 46 लाख लाभार्थी हैं और कुल 20,500 सरकारी राशन की दुकानें हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अरविंद केजरीवाल दिल्ली में भी घर-घर राशन योजना को लागू करना चाहते थे लेकिन केंद्र सरकार की मनाही के चलते योजना लागू नहीं हो पाई.