दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा से हाथ मिला लिया होता तो वह जेल में नहीं होते. केजरीवाल ने सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन से टेलीफोन पर बातचीत की, जिन्होंने उन्हें समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. कल्पना सोरेन ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘आज मेरी दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से टेलीफोन पर बातचीत हुई. अरविंद जी को धन्यवाद कि ऐसे समय में वे झारखंडी योद्धा हेमंत जी और झामुमो परिवार के साथ खड़े हैं.''
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज पूरा देश केंद्र सरकार और भाजपा की साजिश को देख रहा है. हर कोई यह देखकर परेशान है कि झारखंड के साथ-साथ दिल्ली और अन्य गैर-भाजपा शासित राज्यों में भी लोकतंत्र को किस तरह से कुचला जा रहा है. हमें एक साथ मिलकर केंद्र सरकार और भाजपा की इस साजिश से लड़ना है.''
कल्पना सोरेन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘कल्पना जी, हम पूरी तरह से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं. उनकी शक्ति और साहस की तारीफ पूरा देश करता है कि किस तरह वह भाजपा के अत्याचारों का सामना कर रहे हैं. अगर आज वह भाजपा से हाथ मिला लेते तो उन्हें जेल नहीं होती. लेकिन उन्होंने सत्य का मार्ग नहीं छोड़ा. उनको सलाम.''
ये भी पढ़ें- :
- "तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा": बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी
- नरेंद्र भाई तीसरी बार बनेंगे पीएम, परिवारवाद पूरी तरह से होगा खत्म : BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं