
12 के बच्चों ने कथित रूप से टीचर मुकेश की हत्या कर दी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के नांगलोई इलाके के स्कूल में मुकेश नामक टीचर की हत्या
दोनों आरोपी छात्र 12वीं के बताए जा रहे, गिरफ्तार किए गए
दोनों छात्र तीन बार फेल हो चुके थे
घटना कल शाम की है जब स्कूल में दूसरी शिफ़्ट की परीक्षा करवाकर मुकेश नाम के टीचर कॉपी इकट्ठा कर रहे थे. तभी क़रीब छह लड़के क्लास में पहुंचे और मुकेश से कहासुनी शुरू कर दी. तभी अचानक एक लड़के ने टीचर पर एक मुक्का मारा. इसके बाद इन्हीं में से एक लड़के ने मुकेश पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया और तकरीबन पांच बार चाकू से तेज हमला किया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गए.
इसके बाद जब शोरगुल हुआ तो छहों लड़के भाग गए हालांकि बाद में वे गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक 18 साल का है जबकि दूसरा 18 साल का दो महीने बाद हो जाएगा.स्कूल के टीचरों ने मुकेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं