विज्ञापन

और लड़ो आपस में’, दिल्ली में ‘AAP’ और कांग्रेस को लेकर सामने आए रुझानों पर उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah Reaction on Delhi election Results 2025: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 42 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 28 विधानसभा सीट पर आगे है.

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान में भाजपा 42 सीटों पर आगे

नई दिल्ली:

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने AAP और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘और लड़ो आपस में'. उन्होंने अपने सोशल मीडियो पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ (GIF) भी साझा किया है. इस जीआईएफ में साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है. इसके साथ जीआईएफ के ऊपर एक टेक्स्ट लिखा 'और लड़ो आपस में. समाप्त कर दो एक दूसरे को.' 

'आप' ने सिर्फ वादे किए: शिवसेना

शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा, "27 साल बाद इतिहास बनने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने सिर्फ वादे किए लेकिन कुछ नहीं किया. यही कारण है कि आतिशी हार रही हैं, रमेश बिधूड़ी जीत रहे हैं, नई दिल्ली में परवेश वर्मा जीत रहे हैं, अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं, मनीष सिसोदिया हार रहे हैं... लोगों ने फैसला कर लिया है कि वे बदलाव चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री मोदी और विकास चाहते हैं."

साथ होते तो भाजपा हारती: संजय राउत

दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "शुरुआती रुझान कड़ी टक्कर दिखा रहे हैं. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे. आप और कांग्रेस का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा है. दोनों ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े. अगर वे साथ होते तो भाजपा की हार पहले घंटे (मतगणना के) में ही तय हो जाती..."

डबल इंजन सरकार चाहते हैं लोग: बीजेपी

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त पर कहा, "हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं. लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं...लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है. EVM, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा...हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगोी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है."

वहीं, अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों की बात करें, तो भाजपा इस बार बाजी मारती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी 23 और कांग्रेस 1 सीट पर सिमटती दिख रही है. रुझानों में नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.

इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था. भारतीय चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान 60.54 प्रतिशत रहा, जिसमें उत्तर पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले में 56.40 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- 'झुग्गी वोटर्स में डेंट लगी है': बीजेपी नेता ने बताई रुझानों में आप के पिछड़ने की वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: