गोवा बीच पर दिल्ली मूल के एक यात्री की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण हुई. मामला कैंडोलिम बीच का है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक घायल महिला को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. एएनआई से बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया, '35 साल के चैतन्य नागपाल अपनी पत्नी के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने आए थे लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से उनकी मौत हो गई.'
राजस्थान में 5 उप मुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं : सचिन पायलट
अधिकारी ने यह भी बताया, 'शख्स की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.' इससे पहले झारखंड के लातेहार में बिजली गिरने से छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि एक बच्चे की मौत हो गई थी. घटना लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव की थी.
बिहार : नवादा में आकाशीय बिजली गिरी, आठ बच्चों की मौत, आठ घायल
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि सभी बच्चे स्कूल से लौटने के बाद में खेलने के लिए मैदान में आए हुए थे. इसी दौरान शाम लगभग चार बजे तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ जिससे मौके पर ही दस वर्षीय विकास की मौत हो गई जबकि पांच अन्य बच्चे जलकर घायल हो गये.
VIDEO: आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत