विज्ञापन

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू, DTC पर कैग रिपोर्ट की जाएगी पेश

सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की कार्यप्रणाली पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पेश की जाएगी.

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू, DTC पर कैग रिपोर्ट की जाएगी पेश
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. यह सत्र 24 से 28 मार्च तक चलेगा, हालांकि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है. सत्र के पहले दिन, सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की कार्यप्रणाली पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पेश की जाएगी. यह तीसरी कैग रिपोर्ट होगी, जो डीटीसी के वित्तीय प्रबंधन के मुद्दे पर जारी होगी. 

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट भी इसी सत्र प्रस्तुत किया जाएगा. यह बजट दिल्ली के विकास, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन जैसे क्षेत्रों के लिए सरकार की प्राथमिकताओं को बताएगा. 26 मार्च को बजट पर आम चर्चा होगी, जिसमें विधायक अपनी राय रखेंगे और विभिन्न पहलुओं पर सवाल उठाएंगे. इसके बाद, 27 मार्च को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी, जिससे यह औपचारिक रूप से लागू हो सकेगा.  27 मार्च को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी.  28 मार्च को निजी विधेयकों और संकल्पों पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें-: दिल्ली में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियां रेस्क्यू की गईं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: