दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरुवार को पहला नामांकन दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से दाखिल किया. नामांकन के पहले सिसोदिया ने पदयात्रा और बाइक रैली भी निकाली. पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के तालाब चौक से अपनी पदयात्रा शुरू करते हुए सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात की. सिसोदिया ने कहा कि "आज जो मैं नामांकन कर रहा हूं, यह दिल्ली के पिछले 5 सालों में हुए विकास को, आने वाले 5 साल में शिक्षा स्वास्थ्य और जनता की सुविधाओं में ऐतिहासिक बदलाव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है. "
सिसोदिया ने कहा कि ''ये नामांकन पटपड़गंज और दिल्ली के बच्चों की शिक्षा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए है, बिजली-पानी के लिए है." उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "पिछले 5 सालों में दिल्ली की सरकार में रहते हुए न केवल पटपड़गंज के लिए बल्कि पूरी दिल्ली के लिए हमने काम किया है और अब समय आ गया है जब आने वाले 5 सालों में पटपड़गंज प्रगति की नई उड़ान भरेगा. उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार फिर से लोग अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने के लिए उन पर भरोसा करें और 8 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाएं.
मनीष सिसोदिया की पदयात्रा तालाब चौक से शुरू होकर मंडावली गांव के रास्ते बद्रीनाथ मंदिर और श्री राम चौक होते हुए तालाब चौक पर वापस पहुंची. इसके बाद तालाब चौक से अपने समर्थकों के साथ सिसोदिया के नेतृत्व में लगे रहो केजरीवाल के नारे लगाते हुए एक बाइक रैली भी आयोजित की गई. यह अलाप चौक से निकलकर रेलवे कॉलोनी पुल के नीचे से निर्माण विहार और लक्ष्मी नगर के रास्ते एसडीएम कार्यालय पहुंची.
नामांकन दाखिल करने से पहले मनीष सिसोदिया ने भरोसा जताया कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी और आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं