दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने में करीब साढे छह घंटे का समय लग गया था. अरविंद केजरीवाल सोमवार 20 जनवरी को रोड शो करते हुए नामांकन करने निकले थे लेकिन दोपहर तीन बजे के निर्धारित समय से पहले नहीं पहुंच पाए, इसलिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का फैसला किया था. लेकिन जब मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर करीब 12:15 बजे वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उनको 45 वा नंबर नामांकन दाखिल करने के लिए दिया गया था. लेकिन दोपहर से शाम हो गई और करीब 6:45 बजे जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल कर सके.
देश के इतिहास में एक मुख्यमंत्री को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहली बार इतना समय लगा. इसलिए इसको बहुत से लोगों ने तंज कसते हुए इसे 'ऐतिहासिक' घोषित किया.
अब चुनाव आयोग ने औपचारिक आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 1009 उम्मीदवारों की तरफ से 1528 नामांकन दाखिल किए गए. सारे कागज़ात जांचने के बाद अब कुल 698 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 615 पुरुष और 83 महिलाएं हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा सीट नई दिल्ली से सबसे ज्यादा 80 उम्मीदवारों की तरफ से 88 नामांकन मिले. जब कागजातों की जांच की गई तो अब केवल 28 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं. यानी 52 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं. इससे यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या जो उम्मीदवार इतनी बड़ी संख्या में मंगलवार को पर्चा भरने के लिए पहुंचे थे क्या वे वाकई चुनाव के प्रति गंभीर थे? क्या आम आदमी पार्टी जो षड्यंत्र का आरोप लगा रही थी वह सही था? हालांकि आपको बता दें कि अभी भी नई दिल्ली सीट पर पूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 24 जनवरी यानी शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का आखरी दिन है जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी होगी.
Delhi Polls 2020: अमित शाह ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- झूठ बोलने में इस आदमी का कोई...
मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग जानबूझकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन में देरी करवाने के लिए पर्चा भरने पहुंच गए हैं जबकि उनके पास न पूरे प्रस्तावक थे और न ही दस्तावेज.
VIDEO : दिल्ली के चुनाव में किन मुद्दों पर वोट करेगी जनता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं