दिल्ली की एयर क्वालिटी (Delhi Air Quality) हर दिन गिरती जा रही है. बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के कारण दिल्ली की हवा जहरीली (Delhi AQI) होती जा रही है. प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला (Delhi Odd-Even Formula) लागू करने का फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक, दिल्ली ने अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड APP-Bases Cabs यानी ओला-उबर (Ola-Uber) की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने जानकारी दी कि दिल्ली में सिर्फ यहीं की रजिस्टर्ड ओला-उबर ही चलेंगी. हालांकि, सरकार ने इस बारे में कोई लिखित आदेश नहीं जारी किया है. इस नियम को कब से लागू किया जाएगा, इसको लेकर भी स्पष्टता नहीं है.
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन पर पेश होगी रिपोर्ट
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि AAP सरकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन को लेकर स्टडी रिपोर्ट पेश करेगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाली ऐप आधारित टैक्सी पर रोक लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को कहा गया है.
Court ने App Based बाहर से आने वाली टैक्सियों पर रोक लगाने को कहा है
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2023
हम सुप्रीम कोर्ट में Odd-Even को लेकर Chicago University और Harvard University की Study को Submit करेंगे
- @AapKaGopalRai pic.twitter.com/fFk3Si3dwL
स्मॉग टावर को फुल कैपेसिटी में चलाया जाएगा
गोपाल राय ने कहा, "हमने आज आदेश जारी किया है कि गुरुवार तक स्मॉग टावर को फुल कैपेसिटी में चलाया जाए. रियल टाइम स्टडी के लिए जल्द फंड जारी हो. ओपन बर्निंग को रोकने के लिए 611 टीमें बनाई गई हैं."
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "A meeting with the IIT Kanpur team was held today regarding the possibility of cloud seeding i.e., artificial rain in wake of pollution situation... This proposal was first presented by IIT Kanpur in that meeting...In today's… https://t.co/zosnw8k2d1 pic.twitter.com/IYfBpc4yDk
— ANI (@ANI) November 8, 2023
दिल्ली के प्रदूषण में 31 फीसदी दिल्ली की भागीदारी
हालिया आई एक स्टडी के मुताबिक, दिल्ली के प्रदूषण में 31 फीसदी दिल्ली की भागीदारी है. उसमें 30-35 फीसदी वाहनों के प्रदूषण को जिम्मेदारी माना गया है. गोपाल राय ने कहा, "प्रदूषण की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पराली जलाने, पटाखे और वायु प्रदूषण को लेकर अपनी टिप्पणी दे दी है. हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी. प्रदूषण की समस्या पूरे उत्तर भारत की समस्या है."
कई इलाकों में AQI 400 के पार
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह 6 बजे 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 (गंभीर श्रेणी) को पार करने के बाद 356 दर्ज किया गया. वर्तमान में, शहर की वायु गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में गिरने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के फेज IV को लागू किया गया है.
स्कूलों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर वेकेशन
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मद्देनजर सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियों में फेरबदल किया गया है. अब 9 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर वेकेशन होंगे. बुधवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से यह जानकारी दी गई. इससे पहले खराब एयर क्वालिटी के कारण 3 नवंबर से 10 नवंबर तक छुट्टियों की घोषणा की गई थी.
ये भी पढ़ें:-
सैटेलाइट की नज़रों से बचने के लिए इस वक्त पराली जला रहे हैं पंजाब-हरियाणा के किसान
Delhi का AQI 400 से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा, स्कूलों में विंटर ब्रेक का ऐलान
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक फैला काला धुंध, NASA ने दिखाई तस्वीरें
दिल्ली की जहरीली हवा में मास्क, एयर प्यूरीफायर और वर्कआउट कितना कारगर? जानें आपके हर सवालों के जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं