विज्ञापन

धुंध से दिल्ली का बुरा हाल, कई जगहों पर AQI 400 पार, कब सुधरेंगे हालात?

दिवाली को बीते कई दिन हो चुके हैं. पहले के मुकाबले पटाखे भी बहुत कम चले इसके बाद भी राजधानी की हवा में घुला जहर कम (Delhi Pollution) नहीं हुआ. बुधवार को भी दिल्ली प्रदूषण के मामले में टॉप-3 में बना हुआ है.

धुंध से दिल्ली का बुरा हाल, कई जगहों पर AQI 400 पार, कब सुधरेंगे हालात?
दिल्ली की हवा बेहद खराब. (PTI)
दिल्ली:

दीवाली के 6 दिन बाद भी प्रदूषण लगातार डरा रहा है. दिल्ली की आवो हवा (Delhi Air Pollution) में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अक्तूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है. दिल्ली और नोएडा में कुछ जगहों का एक्यूआई 400 पार कर चुका है. दिल्ली एनसीआर के हालात बहुत ही खराब हैं. प्रदूषण के मामले में राजधानी अभी भी टॉप-3 में बनी हुई है. बुधवार सुबह साढ़े 4 बजे दिल्ली प्रदूषण की टॉप-10 सिटीज में तीसरे नंबर पर रही. यहां का एक्यूआई 362 दर्ज किया गया. सभी प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भी दिल्ली तीसरे नंबर पर है.

Latest and Breaking News on NDTV

बवाना में हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में है. सुबह 6 बजे यहां का एक्यूआई 414 दर्ज किया गया. वहीं वजीरपुर के हालात भी बहुत ही खराब हैं. यहां सुबह एक्यूआई 421 रहा. 

Latest and Breaking News on NDTV

द्वारका सेक्टर 8 में भी प्रदूषण से बुरा हाल है. सुबह 6 बजे एक्यूआई 356 पहुंच गया. अलीपुर में भी हवा की गुणवत्ता 372 के साथ बहुत ही खराब दर्ज की गई है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हवा की क्वालिटी 397 दर्ज की गई.वहीं विवेक विहार में  बहुत ही खराब 383 बनी हुई है. सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली के NSIT द्वारका में हवा की क्वालिटी 400 पार यानी कि 453 दर्ज की गई था, जो कि गंभीर श्रेणी मानी जाती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली की हवा में धुंध, कब सुधरेंगे हालात

दिल्ली में एक तरफ गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम को राजधानी का मौसम ठंडा होने लगा है तो दूसरी तरफ प्रदूषण परेशान कर रहा है. हवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेना दूभर होता जा रहा है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इसीलिए घर से निकलने से पहले मास्क का इस्तेमाल करने की जरूरत है.

ध्यान दें: एक स्वस्थ शरीर के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका

AQI @ 7.00AM

कौन सा 'जहर'

कितना औसत
मुंडका419PM 2.5 लेवल हाई409
वजीरपुर421PM 10 लेवल हाई408
जहांगीरपुरी398PM 10 लेवल हाई398
आरके पुरम373PM 2.5 का लेवल हाई373
ओखला 357PM 2.5 लेवल हाई357
बवाना412PM 2.5 का लेवल हाई412
विवेक विहार382PM 2.5 लेवल हाई382
नरेला377PM 2.5 लेवल हाई377
अशोक विहार398PM 2.5 का लेवल हाई398
द्वारका355PM 2.5 लेवल हाई355
पंजाबी बाग388PM 2.5 का लेवल हाई388
रोहिणी395PM 2.5 लेवल हाई395

दिल्ली का AQI बेहद खराब

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (जो हरदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, यह मंगलवार को 373 रहा, सोमवार को 381 और रविवार को 382 दर्ज किया गया था. मंगलवार को शहर भर के आठ स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया.  आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, न्यू मोती नगर, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार में हवा बहुत ही खराब दर्ज की गई.

अक्टूबर में प्रदूषण की लिस्ट में दिल्ली टॉप-10 में

दिल्ली अक्टूबर महीने में भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा और राष्ट्रीय राजधानी की हवा में ‘पीएम 2.5' का औसत स्तर 111 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था, ये जानकारी एक नए विश्लेषण से सामने आई थी. स्वतंत्र थिंकटैंक ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर' (सीआरईए) के विश्लेषण से पता चला है कि अक्टूबर में भारत के सभी शीर्ष 10 प्रदूषित शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौजूद थे.


 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com