नई दिल्ली:
दिल्ली एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया मुकेश मीणा को मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट के सामने पेश होना है। उन्हें कोर्ट को बताना है कि क्यों उन्होंने घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए डीडीए के दो कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई, जबकि एसडीएम डिफेन्स कॉलोनी ने खुद जाल बिछाकर भ्रष्ट लोगों को रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया था।
दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते ही यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट में उठाकर मीणा पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाया था और कोर्ट से उन पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद कोर्ट ने एसीबी चीफ मुकेश मीणा के साथ-साथ एसएचओ बृजमोहन को अवमानना का कारण बताओ नोटिस देने के साथ 4 अगस्त को कोर्ट में पेश होकर सफाई देने को कहा था।
दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते ही यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट में उठाकर मीणा पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाया था और कोर्ट से उन पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद कोर्ट ने एसीबी चीफ मुकेश मीणा के साथ-साथ एसएचओ बृजमोहन को अवमानना का कारण बताओ नोटिस देने के साथ 4 अगस्त को कोर्ट में पेश होकर सफाई देने को कहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं