आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने शनिवार को एम्स में मौत से लड़ रही मासूम बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वादे के मुताबिक 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. विधायक आतिशी ने बताया कि बच्ची अभी भी न्यूरो सर्जरी वार्ड में है और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. हम उसके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई हैवान ही होगा, जिसने 12 साल की इस मासूम बच्ची के साथ इतनी अमानवीय और हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया.
एम्स अस्पताल में भर्ती 12 साल की उस मासूम बच्ची के परिवार से मिलने के पश्चात एक बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बताया कि परिवार बेहद दुख और परेशानी में डूबा हुआ है. मैंने बच्ची के परिजनों से बात की और मैंने उनको बताया है कि दिल्ली सरकार हर तरह से आपके साथ खड़ी है. हम अच्छे से अच्छा वकील उनको मुहैया कराएंगे और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा उन दरिंदों को मिले.
उन्होंने बताया कि बच्ची अभी भी न्यूरो सर्जरी वार्ड में है और बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. आतिशी ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और दिल्ली व देश की समस्त जनता से भी मेरी यही अपील है कि सभी लोग उस बच्ची के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ईश्वर से करें.
दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, हालत गंभीर; महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस
आतिशी ने यह भी कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कि दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बच्ची की हालत का जायजा लेने और परिजनों से मुलाकात करने एम्स अस्पताल पहुंचे थे. वहां मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार आज हमने उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक उन्हें सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि यह राशि उनके साथ जो घटना घटित हुई है, किसी भी प्रकार से उसकी भरपाई नहीं कर सकती है. परंतु हमारा यह मानना है कि इलाज और सामान्य जीवन की अन्य जरूरतों को पूरा करने में यह राशि सहायक सिद्ध होगी. हमारी कामना है कि जल्द से जल्द वह बच्ची ठीक होकर अपने माता-पिता और अपने परिवार में वापस पहुंचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं