विज्ञापन

जो अक्षय और सलमान नहीं कर सके वो करने जा रहे हैं आमिर खान? बॉक्स ऑफिस को मिलेगी हजार करोड़ की फिल्म!

सितारे जमीन पर के ट्रेलर ने CBFC स्क्रीनिंग के दौरान शानदार रिस्पॉन्स पाया है. जब मेकर्स ने ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को दिखाया, तो इसे UA सर्टिफिकेट मिला.

जो अक्षय और सलमान नहीं कर सके वो करने जा रहे हैं आमिर खान? बॉक्स ऑफिस को मिलेगी हजार करोड़ की फिल्म!
आमिर खान की सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिल रही तारीफ
नई दिल्ली:

आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर, जो 2007 की सुपरहिट तारे जमीन पर की एक स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, फिलहाल हर किसी की नजरों में बनी हुई है. आमिर ने खुद बताया है कि वो लंबे वक्त बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं और फैंस का जोश इस फिल्म को लेकर सातवें आसमान पर है. हालांकि दर्शक बेसब्री से सितारे जमीन पर के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही ये फिल्म CBFC स्क्रीनिंग में सराहना बटोर चुकी है. फिल्म की कहानी और भावनात्मक गहराई ने वहां मौजूद लोगों को काफी इंप्रेस किया है.

सितारे जमीन पर के ट्रेलर ने CBFC स्क्रीनिंग के दौरान शानदार रिस्पॉन्स पाया है. जब मेकर्स ने ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को दिखाया, तो न सिर्फ इसे UA सर्टिफिकेट मिला, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों ने इसकी खूब तारीफ भी की.

स्क्रीनिंग के बाद एक्टर, राइटर और मॉडल कुलदीप गढ़वी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा: "देखा CBFC (#SitareZameenPar) ट्रेलर, शानदार ट्रेलर है! आमिर खान का किरदार 'गुलशन' बिल्कुल मिस्टर निकुंभ से अलग है. ट्रेलर की लंबाई 3 मिनट 29 सेकंड है. इस बार ट्रेलर में इमोशन से ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी, लेकिन आमिर खान ने एक बार फिर कमाल कर दिया है.

जेनेलिया देशमुख भी अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत रही हैं. दर्शील सफारी भी एक बार फिर स्क्रीन पर खास नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में बृजेंद्र काला, राहुल कोहली, करीम हाजी, सोनाली कुलकर्णी, अमित वर्मा, अनुप कुमार मिश्रा और सुरेश मेनन जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे.

शंकर-एहसान-लॉय का म्यूजिक फिल्म सितारे जमीन पर में शानदार है. रवि भगचंदका, आमिर खान और किरण राव की प्रोडक्शन क्वालिटी भी कमाल की लग रही है. वहीं निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना की निर्देशन शैली से फिल्म को जबरदस्त पॉजिटिव वाइब्स मिल रही हैं.

कुल मिलाकर सितारे जमीन पर का ट्रेलर दमदार और शानदार है. ये फिल्म 20 जून को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. माना जा रहा है कि ये फिल्म बच्चों को बड़ों से ज्यादा पसंद आएगी. अब देखना ये होगा कि दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं.

इसके बाद सितारे जमीन पर के को-प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर रवि भगचंदका ने भी इस पोस्ट को री-शेयर किया. उन्होंने लिखा, "#AamirKhan Starrer #SitaareZameenPar. फिल्म प्रोड्यूसर रवि भगचंदका ने लिखा, "मेरे रिव्यू को शेयर करने के लिए बहुत धन्यवाद!" आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में होंगी. इस फिल्म का डायरेक्शन आर. एस. प्रसन्ना करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: