विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

तीनों सेनाओं के जवानों के साथ इस द्वीप पर दीवाली मनाएंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

अंडमान निकोबार द्वीप पर तीनों सेनाओं के कमान में दीपावली उत्सव मनाएंगी रक्षा मंत्री

तीनों सेनाओं के जवानों के साथ इस द्वीप पर दीवाली मनाएंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दीवाली अंडमान निकोबार में तीनों सेनाओं के जवानों के साथ मनाएंगी.
  • सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीनों सेनाओं के कमान
  • निर्मला 24 और 25 अक्टूबर को फिलीपीन की यात्रा करेंगी
  • रक्षा मंत्री के तौर पर यह उनका पहला विदेश दौरा होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीनों सेनाओं (थल, वायु एवं नौसेना) के कमान में सैन्यकर्मियों के साथ दीवाली मनाएंगी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि निर्मला 24 और 25 अक्टूबर को फिलीपीन की यात्रा पर होंगी और खासकर समुद्री क्षेत्र में सैन्य सहयोग मजबूत करने के तरीके तलाशने के लिए इस दौरान वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगी. रक्षा मंत्री के तौर पर यह उनका पहला विदेश दौरा होगा.

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चीनी सैनिकों को 'नमस्ते' कहना सिखाया तो यह मिला जवाब

सूत्रों के अनुसार निर्मला 18 अक्टूबर को अंडमान निकोबार द्वीप की यात्रा पर जाएंगी और 19 अक्टूबर को तीनों सेनाओं के कर्मियों के साथ दीवाली उत्सव मनाएंगी.

VIDEO : चीन सीमा पर रक्षा मंत्री

यात्रा के दौरान उनके तीनों सेनाओं वाले देश के एकमात्र कमान की अभियान संबंधी तैयारियों का जायजा लेने की भी उम्मीद है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com