विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

अटके रक्षा संबंधी मामलों को जल्द पूरा करने के लक्ष्य के साथ रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुखों संग की बैठक 

देश की नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के साथ रोजाना होने वाली बैठक आज से शुरू हो गई.

अटके रक्षा संबंधी मामलों को जल्द पूरा करने के लक्ष्य के साथ रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुखों संग की बैठक 
सेना प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण.
नई दिल्ली: देश की नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के साथ रोजाना होने वाली बैठक आज से शुरू हो गई. पहली बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना के सह वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एसबी देव शामिल हुए. वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा दिल्ली में नही थे तो उनकी जगह वायुसेना के सह वायुसेना प्रमुख मीटिंग में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण का बड़ा फैसला, सैन्य पुलिस में शामिल होंगी 800 महिलाएं

रक्षा खरीद परिषद की बैठक भी हर 15 दिन में
निर्मला सीतारमण ने तीनों चीफ के साथ रोजाना बैठक करने का यह फैसला अटके पड़े रक्षा संबंधी मामलों का तेज़ी से निपटारा करने के लिए लिया है. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने रक्षा खरीद परिषद यानि की डीएसी की बैठक में भी 15 दिन में एक बार बुलाने का फैसला किया है ताकि कामकाज निश्चित समय में पूरी हो सके. इससे पहले रक्षा मंत्री के साथ सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों की बैठक हर सप्ताह में एक बार हुआ करती थी. अब यह बैठक रोजाना हुआ करेगी.

यह भी पढ़ें : परंपरागत मंत्र्योच्चार के साथ निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का कार्यभार

देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री
निर्मला सीतारमण ने 7 सितंबर को ही रक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया है. आजादी के बाद देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला ने पूर्णकालिक रक्षा मंत्री का पद संभाला है. निर्मला सीतारमण ने मंत्रालय के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है कि रक्षा अधिग्रहण में तेज़ी लाई जाए जाए. इससे आने वाली चुनौतियों से निपटने में देर नहीं होगी. नई रक्षा मंत्री की कोशिश होगी की लंबित मामलों का समयबद्ध तरीके से निपटारा जाए.

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण के सामने ये हैं अहम चुनौतियां

VIDEO: नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने कई चुनौतियां

इसके लिए रक्षा मंत्री की ही अध्यक्षता में होने वाली रक्षा खरीद परिषद की बैठक को भी अब 15 दिन में एक बार बुलाने का फैसला किया गया है. इसमें रक्षा मंत्री के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और दूसरे अधिकारी होते हैं. इसी रक्षा खरीद परिषद बैठक में नए हथियारों के खरीद को लेकर फैसला लिया जाता है. इसके बाद ये अपनी सिफरिश देते हैं फिर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी इसपर अंतिम फैसला लेती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com